पश्चिम मिदनापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आबकारी विभाग के घाटाल सर्किल की टीम ने Monday रात को अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर छापामारी की. यह कार्रवाई दासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसुदेवपुर, राधाकांतपुर, हरि कृष्णपुर, राधाकृष्णपुर, पैरासी और दुलेपाड़ा आदि इलाकों में की गई.
अभियान के दौरान दो मामले दर्ज किए गए. टीम ने मौके से कुल 120 लीटर तैयार कच्ची शराब (चौलाई दारू) जब्त की, जबकि 1,840 लीटर अवैध रूप से किण्वित हो रहा फर्मेंटेड वॉश नष्ट किया गया. इसके साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त पांच उपकरण (अप्पर हेड) भी बरामद किए गए.
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी अवैध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को देने की अपील की गई है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

दो साल पहले सुखोई-30, अब हरियाणा के अंबाला से आज 'राफेल' में उड़ान भरेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

भाग कर की शादी, दुल्हनˈ संग होटल गया दूल्हा, फिर बुलाया दोस्तों को और…!.

29 अक्टूबर 2025 मिथुन राशिफल: नौकरीपेशा का लिए शुभ दिन, अटके काम होंगे पूरे

29 अक्टूबर 2025 तुला राशिफल : नए अवसर मिलेंगे, कार्यस्थल पर होगी प्रशंसा

मधेपुरा विधानसभा चुनाव 2025 मेंˈ क्या RJD चौथी बार जीतेगी जंग या NDA करेगा उलटफेर?!.





