नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दोपहर बाद नोएडा में रहेंगे। दोनों फेस दो स्थित डिफेंस उत्पाद व ड्रोन बनाने वाली एम फाइबर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी का उद्घाटन करेंगे।
जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री डिफेंस उत्पादों को बनाने वाली कम्पनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहां से वह हेलीकॉप्टर से नोएडा आएंगे। हेलीपैड से वह करीब दो किमी दूर स्थित कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग से जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो जाएंगे। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के आगमन के मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किया है। ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी दोनों अतिथिगण के सुरक्षा में तैनात रहेंगे। मुख्यमंत्री और डिफेंस मिनिस्टर के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठके लगातार चल रही है। कल नोएडा में कुछ जगह पर रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम`
न नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला`
नशेड़ी निकला कौआ मुंह से छीनकर पी जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड`
महाभारत की दुशाला: द्रौपदी पर जयद्रथ की बुरी नज़र
आसानी से क्यों नहीं मिटती चुनाव की नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए`