जबलपुर, 6 अप्रैल . पुण्य सलिला माँ नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध बरगी बाँध तट पर आयोजित पंद्रह दिवसीय झील महोत्सव में पर्यटकों का रूझान बढ़ रहा है. झील महोत्सव बरगी बांध तट पर मंडला जिले के देवरी बकई गांव में आयोजित हो रहा है. इस महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ उठाया.
जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जल, थल और नभ पर साहसिक गतिविधियां होती है, जहां पर्यटकों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है. कार्यक्रम में एक ओर जहां फ्लाई-बोट पानी और हवा के बीच संतुलन साधेंगी, तो वहीं दूसरी ओर पानी को चीर कर निकलती मोटर बोट तट पर मौजूद दर्शकों को रोमांचित करती है. बरगी की अथाह जलराशि में हवा से बातें करती बोट और अलग-अलग ड्राइव करते युवा दिखाई देंगे, तो वहीं हॉट एयर बैलून, पैरामोटर व लैंड पैरासिलिंग पर सवार होकर आकाश की सैर का मज़ा भी प्रकृति प्रमियों के लिए कम नहीं होता है.
उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए आयोजन स्थल पर स्विस टेंट भी लगाए गए हैं. झील महोत्सव में मुख्य रूप से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक के समय में पर्यटकों की संख्या ज्यादा रहती है. साथ ही महोत्सव में स्वादिष्ट व्यंजनों की उपलब्धता भी पर्यटकों को आकर्षित करती है.
तोमर
You may also like
मुस्लिम पिता और बेटे को मौलवी ने किया इतना परेशान कि अपना लिया हिंदू धर्म, पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप ◦◦
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ ◦◦
IPL 2025: Gujarat Titans Crush Rajasthan Royals by 58 Runs, Rise to Top of the Points Table
बच्चेदानी की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने जैसे ही पेट खोला, डर के मारे सहम गए, तुरंत पुलिस बुलानी पड़ी▫ ◦◦
Trump Administration Pauses Global Tariffs for 90 Days—China Excluded