फरीदाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी मार्केट में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गंदे नाले के मोड़ पर खड़ी एक बाइक अचानक आग का गोला बन गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो बाइक को धक्का मारकर नाले में गिरा दिया गया। स्थानीय दुकानदार बृजमोहन ने बताया कि एक युवक बाइक को ठेके से करीब 50 मीटर दूर गंदे नाले के पास खड़ा कर चला गया था। कुछ ही देर बाद अचानक बाइक में आग लग गई। आसपास के दुकानदार पानी की बाल्टियां लेकर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। आखिरकार लोगों ने मिलकर बाइक को पैरों से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और खींचकर गंदे नाले में डाल दिया। नाले में गिरते ही आग बुझ गई। इस दौरान लोगों ने डायल-112 पर पुलिस को भी सूचना दे दी थी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आग पूरी तरह बुझ चुकी थी। फिलहाल बाइक जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी होगी।
————–
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
महापौर व नगर आयुक्त एक सितंबर से अधिकारियों के साथ वार्डों में जाकर जनता को स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक
वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई और सीवरेज की मिलेगी सुविधा,सूजाबाद में बनेगा वाटर सप्लाई
मोदी-जिनपिंग की अगली बैठक पक्की, क्या तियानजिन से निकलेगा नया संदेश?
दक्षिणी विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में खुलेगा डिजिटल गुरुकुल : डॉ नीलकंठ तिवारी
सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में 42वीं रैंक पर भड़के जिलाधिकारी