उज्जैन, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन के मक्सी रोड स्थित ताजपुर चौपाटी के समीप बुधवार को एक बोलेरो वाहन के चालक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक मौके पर बोलेरो छोडक़र भाग निकला.
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम काठ बड़ोदिया स्थित बिजली उपकेन्द्र में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर पदस्थ संत कबीर नगर निवासी सुनील पिता कैलाश उपाध्याय 42 वर्ष बुधवार सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था. रास्ते में कायथा निवासी अब्दुल कादिर ने सुनील से लिफ्ट मांगी और दोनों तराना के लिए रवाना हो गए. ताजपुर चौपाटी के समीप तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में सुनील और अब्दुल कादिर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को ग्रामीणों ने चरक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर परीक्षण के बाद डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. अब्दुल कादिर को उपचार के लिए भर्ती किया गया है. सुनील के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर बोलेरो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 7 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष माह की द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

रोचक प्रश्न और उनके उत्तर: जानें कुछ अनोखी जानकारियाँ

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒





