गांधीनगर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Gujarat के उपChief Minister हर्ष संघवी ने वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कच्छ जिले के लखपत तालुका स्थित सरहदी गाँव मोटी छेर की बॉर्डर आउटपोस्ट पर जवानों के साथ राष्ट्रगीत का सामूहिक गान किया. साथ ही उपChief Minister ने जवानों सहित उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शपथ लेकर “स्वदेशी अपनाने” का आह्वान किया.
इस अवसर पर उपChief Minister संघवी ने कहा कि “वंदे मातरम्” राष्ट्रगीत में देश की एकता के दर्शन होते हैं. स्वतंत्रता संग्राम और आज़ादी की लड़ाई के दौरान इस
वंदे मातरम् राष्ट्रगीत ने देश को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह राष्ट्रगीत देशभक्ति, त्याग और समर्पण की भावना को जागृत करता है.
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राष्ट्रव्यापी उत्सव मनाया जा रहा है. सीमाओं से लेकर समुद्र तट तक राष्ट्रगीत का सामूहिक गान किया जा रहा है. इस दौरान उपChief Minister हर्ष संघवी ने बीएसएफ जवानों के साथ उनकी बीच जाकर संवाद किया और “चाय पर चर्चा” की.
इस अवसर पर अग्रणी देवजी वर्चंद, रेंज आईजी चिराग कोर्डिया और वीरेन्द्रसिंह यादव, जिला विकास अधिकारी उत्सव गौतम, 176 बीएसएफ बटालियन के कमांडेंट योगेश कुमार सहित अधिकारीगण, पदाधिकारीगण, पुलिस जवान एवं बीएसएफ जवान उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like

जबलपुरः कॉपी का बंडल गुमने के कारण घोषित नहीं हुआ रिजल्ट, विद्यार्थी परिषद आक्रोशित

अशोकनगर: वंदेमातरम की वर्षगांठ पर स्वदेशी अपनाने का दिलाया संकल्प

सिवनीः बारिश के बाद दिखने वाला रहस्यमयी जीव फूलीगो सेप्टिका

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की वापसी से तान्या और फरहाना की चिंता बढ़ी

फर्जी डिग्री घोटाला: ईडी ने मोनाड विश्वविद्यालय के 15 ठिकानों पर की छापेमारी, 43 लाख रुपए की नकदी बरामद




