– हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मैथ्यू पेरी की मौत का केस भी
वाशिंगटन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिक लॉस एंजिल्स की ‘केटामाइन क्वीन’ जसवीन संघा ने पांच संघीय आरोपों में दोष स्वीकार करने पर सहमति जताई है। इसमें महत्वपूर्ण आरोप हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मैथ्यू पेरी को केटामाइन की खुराक बेचना भी शामिल है। 28 अक्टूबर 2023 को मैथ्यू पेरी (54) का केटामाइन की अत्यधिक मात्रा का सेवन करने से निधन हो गया था। केटामाइन का प्रयोग चिकित्सक और पशु चिकित्सक बेहोशी की दवा के रूप में करते हैं। मैथ्यू पेरी को केटामाइन बेचेने के केस में संघा मुख्य आरोपी हैं।
एबीसी न्यूज ने अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि 42 वर्षीय संघा नशीले पदार्थों से संबंधित परिसर के रखरखाव के एक और केटामाइन के वितरण के चार मामलों में दोष स्वीकार करने पर सहमत हो गई है। पेरी की मृत्यु के मामले में संघा से पहले चार अन्य आरोपित भी दोष स्वीकार कर चुके हैं। उनके वकील मार्क गेरागोस ने एक बयान में कहा, वह अपने किए की जिम्मेदारी ले रही है। संघा की गिरफ्तारी अभिनेता पेरी की मृत्यु के लगभग एक साल बाद अगस्त, 2024 में हुई थी। तब से वह हिरासत में है। न्याय विभाग के अनुसार, उसे हर मामले में दशकों तक जेल में रखने की सजा हो सकती है।
कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, संघा ने हॉथोर्न निवासी 55 वर्षीय एरिक फ्लेमिंग के साथ मिलकर पेरी को जानबूझकर केटामाइन दिया। पेरी एक सफल अभिनेता और लेखक थे। अक्टूबर 2023 में सांघा और फ्लेमिंग ने पेरी को केटामाइन की 51 शीशियां बेचीं। यह शीशियां पेरी तक उनके निजी सहायक 60 वर्षीय केनेथ इवामासा के माध्यम से पहुंचाई गईं। इवामासा ने पेरी को संघा के केटामाइन के कम से कम तीन इंजेक्शन दिए, जिससे पेरी की मृत्यु हो गई। इमावासा अपना गुनाह कुबूल कर चुका है। उसे 19 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी। साथ ही फ्लेमिंग को भी नवंबर में सजा सुनाई जानी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
'अमिताभ बच्चन खुद आए थे वाइपर लेकर पानी निकालने', बिग बी के बंगले प्रतीक्षा में भरा पानी, वीडियो देख लोग हैरान
Youtube से सीखी चोरी, फिर सामान बेच खरीदा बुलेट, बचने के लिए लगाया ऐसा दिमाग की चकरा गई पुलिस
भोजपुरी क्वीन पाखी हेगड़े की BJP में एंट्री का रास्ता साफ! सम्राट चौधरी से खास मुलाकात, पवन सिंह से पहले मारा नंबर
आपकी नींद ब्लड शुगर पर डाल रही असर, अच्छी हेल्थ के लिए इतने बजे सोना जरूरी
खय्याम की याद में तालत अजीज का अनुभव: लता जी के साथ रिकॉर्डिंग की कहानी