पश्चिम चम्पारण(बगहा),6 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Bihar में पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड में एक सनकी बंदर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. लगभग तीन महीना से यह बंदर लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है. करीब 70 लोग को काटकर घायल कर चुका है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी डरे हुए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि बंदर घरों में घुसकर छोटे बच्चों को काट लेता है और घसीटने लगता है. इतना ही नहीं, वह फ्रिज खोलकर खाने-पीने की चीजें भी निकाल ले जाता है, जैसे उसे किसी ने प्रशिक्षित किया हो, बंदर के डर से लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं.
स्थानीय निवासी सुशील मिश्रा, सनोज शर्मा और दिलीप जायसवाल ने बताया कि हरनाटांड में बंदर आतंक का पर्याय बन चुका है. धर्मजीत सिंह ने बताया कि उनके घर की दो महिलाओं को बंदर काट चुका है. एक दिन वह घर में घुसकर फ्रिज से फल लेकर भाग गया. ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ और दो वर्ष के बच्चों पर यह बंदर और अधिक आक्रामक हो जाता है.
लोगों ने कई बार इसकी जानकारी स्थानीय वन विभाग से लेकर डीएफओ कार्यालय तक दी, लेकिन अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है. इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ गई है.वहीं हरनाटांड वन क्षेत्राधिकारी शिव कुमार राम ने बताया कि बंदर के व्यवहार का अवलोकन कराया गया है. वह काफी चालाक है और पिंजरे में नहीं फंस रहा है. बंदर को पकड़ने की लगातार कोशिशें जारी हैं और वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.
पीएचसी सूत्रों के अनुसार, अब तक 70 से अधिक लोग बंदर के हमले में घायल होकर इलाज के लिए पहुंचे हैं. फिलहाल अस्पताल में एआरवी इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
You may also like
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह पी लें` ये खास चाय फिर भूल जाएंगे शुगर की चिंता और दवा की गुलामी
चीनी वैज्ञानिकों ने चांद के पिछले भाग के लूनर मैंटल की ठंडक का रहस्य खोला
“सिल्क रोड आर्क” अस्पताल जहाज फ़िजी के लोगों के लिए लाभकारी है: फ़िजी के रक्षा मंत्री
आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम, नागालैंड यूनिवर्सिटी ने विकसित किया लचीला सुपरकैपेसिटर
योगी सरकार में दलित की हत्या से आक्रोश और राजनीतिक बवाल, परिजनों ने कहा- आरोपियों को दी जाए फांसी