Next Story
Newszop

पहलगाम नरसंहार के खिलाफ जींद में प्रदर्शन

Send Push

जींद, 25 अप्रैल . सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की बर्बर हत्या किए जाने के रोष स्वरूप शुक्रवार को लघु सचिवालय से शहीदी स्मारक तक प्रदर्शन किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी व आतंकियों व घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीआईएम नेता सतबीर खरल ने किया.

उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर जानलेवा हमले किए. जिसमें 28 निर्दोष लोगों की आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई. वो उन सभी पीडि़त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सतबीर खरल ने कहा कि इस भयावह अपराध की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. इस क्रूर हमले में मारे जाने वालों में हरियाणा के करनाल से नेवी आफिसर भी शामिल हैं.

जिनकी छह दिन पहले शादी हुई थी. इस जघन्य अपराध के दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए. पुलिस और सुरक्षा बल केंद्र सरकार के अधीन हैं. केंद्र सरकार को इस घृणित हमले के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोडऩी चाहिए. इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकी हमारे देश और विशेष रूप से कश्मीर के लोगों के दुश्मन हैं. इस मौके पर संदीप जाजवान, कुमार, वेदप्रकाश, जोगिंदर, कश्मीर सिंह, दीनदयाल आदि शामिल हुए.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now