कछार (असम), 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम पुलिस नशे के कारोबार की जंजीरों को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है और इसी कड़ी में कछार जिले के धोलाई क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, कछार पुलिस ने एक अभियान के तहत दो वाहनों को रोका और तलाशी के दौरान 464 ग्राम हेरोइन बरामद की। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, यह हेरोइन एक संगठित नशा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी, जिसे धोलाई होते हुए अन्य क्षेत्रों में भेजा जाना था। बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
मुख्यमंत्री ने इस सफलता के लिए कछार पुलिस को बधाई दी और कहा कि राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई और तेज की जाएगी, ताकि असम को ड्रग-फ्री बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
बिहार में एसआईआर की ड्राफ़्ट लिस्ट में ग़लत तस्वीरें और मरे हुए लोग भी शामिल
'पिक्चर अभी बाकी है', राहुल गांधी ने एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर फिर बोला हमला
मजबूत कॉरपोरेट आय और सरकारी समर्थन, भारत में यूएस टैरिफ के प्रभाव को कम करने में सहायक होंगे: रिपोर्ट
वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए भारत 'ए' के खिलाफ खेल रही ताहलिया मैक्ग्राथ
'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के 5 साल पूरे, शरण शर्मा बोले- 'कहानी बेहद खास'