अगली ख़बर
Newszop

मप्रः एमपी ट्रांसको में कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Send Push

भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी दी है. अब 13 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दिए जा सकते हैं. आवेदन के लिए बढ़ी हुई तिथि नियमित और संविदा कार्मिकों के साथ पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लिए भी लागू होगी.

एमपी ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल मेहरोत्रा ने Monday को जानकारी देते हुए बताया कि दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले अनेक पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स कुछ कारणों से इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं. कोई भी पात्र कर्मचारी या पेंशनर्स इस योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे, इसलिए कंपनी ने आवेदक की अंतिम तिथि बढ़ाई है. उन्होंने पात्र कर्मचारियों से अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द योजना का लाभ उठाने की अपील की.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें