फतेहपुर,01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले का निवासी मुजाहिदीन आर्मी का मास्टरमाइंड मोहम्मद रजा को एटीएस टीम ने केरल से गिरफ्तार किया है. जिस पर हिन्दू धर्म गुरुओं के मारने की साजिश रचने का आरोप है. वहीं उसके मूल गांव फतेहपुर जिले के अंदौली गांव में सन्नाटा पसरा है. मोहम्मद रजा की मां और बहनों ने बताया कि इसमें बड़ी साजिश है और योगी सरकार से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.
फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली गांव के मूल निवासी मोहम्मद रजा को मंगलवार को केरल प्रांत से एटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है. धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद रजा केरल में पिछले पांच सालों से रहकर बिल्डिंग मैटेरियल का काम करता था, जहां एक वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से हिंदू धर्म गुरुओं को जान से मारने की धमकी दे रहा था. जिसे मुजाहिद आर्मी का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.
इस मामले में मोहम्मद रजा की मां और बहनों ने बताया कि पिता की मौत के बाद मोहम्मद रजा ने अपने दो छोटे भाइयों को काम सिखाने के लिए केरल ले गया जहां तीनों भाई रहते हैं. रजा के छोटे भाई दोनों नाबालिग बताये जा रहे हैं.
मुजाहिद्दीन का मास्टर माइंड मोहम्मद रजा की मां जमीला बानो की माने तो उसके पति की बीमारी के चलते 2017 को मौत हो गई. जिसके बाद अपने छोटे बच्चों को लेकर मेहनत मजदूरी कर उनका पालन पोषण किया. गांव के ही एक व्यक्ति के साथ उनका बड़ा बेटा परदेश कमाने के लिए गया जहां लगभग पांच साल बिल्डिंग मैटेरियल का काम सीखकर अपने दो छोटे भाइयों को लेकर केरल गया. बताया जा रहा है कि उसे केरल में एटीएस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की खबर से गांव में सन्नाटा पसरा है.
जबकि उसकी दो बहनों ने कहा कि उसका भाई निर्दोष है उसे फंसाया जा रहा है. योगी सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर मोहम्मद रजा को बचाए नहीं तो उनका पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा.
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
नवरात्रि में योगी सरकार सख्त, अयोध्या में 285 अपराधी सलाखों के पीछे
आईएलटी20 नीलामी: आंद्रे फ्लेचर सबसे महंगे खिलाड़ी, अश्विन रहे अनसोल्ड
उनमुक्त चंद बिके लेकिन रविचंद्रन अश्विन को ILT20 ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा,ये खिलाड़ी बिका सबसे महंगा
मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कैसी है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की तबियत? सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, डॉक्टरों ने लगाया 'पेसमेकर'