वाराणसी (Uttar Pradesh), 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां चार नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नई वंदे भारत ट्रेनें यात्रा समय में कमी लाएंगी. क्षेत्रीय गतिशीलता बढ़ाएंगी. साथ ही कई राज्यों में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचने पर हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा.
प्रधानमंत्री ने सुबह लगभग 8:48 बजे देश को चार वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु के बीच चलेंगी. बनारस-खजुराहो वंदेभारत वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग दो घंटे 40 मिनट की बचत करेगी. यह देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल वाराणसी, Prayagraj, चित्रकूट और खजुराहो को जोड़ेगी. यूनेस्को ने खजुराहो को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है.
लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत लगभग सात घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. इससे यात्रा समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी. इससे लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को बहुत लाभ होगा. साथ ही रुड़की होते हुए हरिद्वार तक उनकी पहुंच भी बेहतर होगी. मध्य और पश्चिमी Uttar Pradesh में सुगम और त्वरित अंतर शहर यात्रा सुनिश्चित करने के जरिए यह सेवा कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
फिरोजपुर-दिल्ली वंदेभारत इस मार्ग पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी.यह अपनी यात्रा मात्र छह घंटे 40 मिनट में पूरी कर लेगी. यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और Punjab के प्रमुख शहरों जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला के बीच संपर्क को सुदृढ़ करेगी. इस ट्रेन से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा समय में दो घंटे से अधिक की कमी ला देगी,. यह यात्रा आठ घंटे 40 मिनट में पूरी होगी. यह वंदे भारत प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी. यह रूट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच आर्थिक कार्यकलापों और पर्यटन को बढ़ावा देगा.
बनारस से खजुराहो जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस कई मायनों में खास है. इस ट्रेन के साथ आठ का मूलांक जुड़ा है. आध्यात्मिक रूप से भी इस ट्रेन का संचालन महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी ने शिवयोग में इसे भगवान शिव की नगरी (काशी) से शिव के धाम (मतंगेश्वर महादेव मंदिर) यानी खजुराहो के लिए रवाना किया.
वाराणसी में मौजूद Indian रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, हमारे पास पहले से ही देशभर में 156 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं हैं और आठ नई सेवाओं के जुड़ने से अब कुल 164 हो जाएंगी. आज प्रधानमंत्री बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा हम लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और एक एर्नाकुलम-कोयंबटूर-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कर रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही मैच में डेब्यू... बाप-बेटे की जोड़ी ने इतिहास रच डाला, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

पत्नी की गर्दन काटी और सिर लेकर रोड पर घूमता रहा, खौफनाक कांड पर पति को 21 महीने बाद उम्रकैद की सजा

सिर्फ मीठा खाने से नहीं होता मधुमेह, जान लें इसके पीछे के असल कारण

Anjali Arora का सेक्सी डांस वीडियो देख बेकाबू हुए फैंस, नोरा फतेही को भी छोड़ा पीछे!

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब IRCTC पर Aadhaar लिंक करना होगा अनिवार्य




