प्रयागराज, 14 अप्रैल . रेलगाँव स्टेडियम में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में 14 से 20 अप्रैल तक आयोजित हो रही 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारम्भ महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी के साथ किया.
उमरे खेल संघ के अध्यक्ष एस पी द्विवेदी ने कहा कि, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रयागराज में आयोजन हमारे लिए गौरव की बात है. इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के 09 ज़ोनों से टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनको 5 एवं 4 टीमों के दो ग्रुपों में बांटा गया है.
महाप्रबंधक ने सभी टीमों और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि, इस चैम्पियनशिप के आयोजन से रेलवे में खेलों को और बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट में टीमों की बढ़ती हुई संख्या देश में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है. इस तरह की प्रतियोगिता नई खिलाड़ियों के प्रोत्साहन का माध्यम बनेंगी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि, यह आयोजन टीम भावना बढ़ाने मे सहायक होगा.
उत्तर मध्य रेलवे की वरिष्ठ खिलाड़ी पूनम यादव ने सभी खिलाड़ियों की ओर से शुचितापूर्ण और खेल भावना से खेलने की शपथ ली और उत्तर मध्य रेलवे की कोच हेमलता काला ने रेफरी, अम्पायर, स्कोरर आदि को शपथ दिलाई.
ज्ञात हो कि, इस प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पहली बार प्रतिभाग कर रही दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ-साथ उत्तर मध्य रेलवे हिस्सा ले रही हैं. इस समागम में भारतीय रेल के 9 ज़ोनों की टीमों के साथ लगभग 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच उत्तर मध्य रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे के बीच हुआ., इसमें उत्तर मध्य रेलवे 09 रनों से जीती. उत्तर मध्य रेलवे ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 113 रन बनाए जवाब में दक्षिण मध्य रेलवे 9 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी. दूसरा मैच उत्तर रेलवे और पूर्व रेलवे के मध्य हुआ. इसमें उत्तर रेलवे ने पहले बैटिंग कर 103 रन बनाए और जवाब में पूर्व रेलवे ने 101 रन बनाए. उत्तर रेलवे ने मात्र दो रन से जीत दर्ज की.
उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष एस पी द्विवेदी, उपाध्यक्ष बीपी सिंह, कोषाध्यक्ष रवि पटेल, महासचिव सर्वेश चंद द्विवेदी, सचिव-महाप्रबंधक अजय सिंह आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ डॉ अमित मालवीय ने किया.
पीआरओ ने बताया कि यहां पर दिन का एकमात्र मैच पश्चिम रेलवे और पूर्वोत्तर सीमा रेल के मध्य हुआ. मैच के पहले खेलगाँव पब्लिक स्कूल के वाइस चेयरमैन अनिल मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन डॉ यू के मिश्रा की ओर से सभी को आयोजन की शुभकामनाएं दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिम रेलवे ने 20 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 151 रन बनाए जवाब में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे 8 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
आईपीएल 2025 में आरसीबी को रास नहीं आया होम ग्राउंड, एक और हार के साथ बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
IPL 2025: Nehal Wadhera Made Chase Easy on Tough Pitch – Harpreet Brar
हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलेंगे 20 लाख के मेडिकल बीमा! जानिए सीएम सैनी की बड़ी घोषणा
No Sweating: गर्मी में पसीना आना है जरूरी, पसीना न आना है इन 5 बीमारियों का गंभीर लक्षण
Aaj Ka Rashifal 19 April 2025 :आज का राशिफल 19 अप्रैल २०२५ का राशिफल