वाराणसी,10 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आगामी वाराणसी दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मुझे हमेशा वाराणसी में विकास कार्यों को नई गति देने की प्रेरणा मिलती रही है. इसी कड़ी में कल सुबह (11 अप्रैल) करीब 11 बजे वाराणसी में सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी पहुंचेंगे. वहीं, यूपी की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री काशी से जनहित की 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास योजनाओं की सौगात पूर्वांचल को देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग ढाई घंटे का प्रवास करेंगे. प्रधानमंत्री राजातालाब के मेहदीगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
रात में सोने से पहले इसे लगा लो, सुबह तक दाद-खाज और खुजली हो जाएगी बिलकुल ठीक ☉
खाओ गाय का मांस! 13 साल तक संबंध बनाकर अशरफ ने पैदा कर लिया एक बेटा, हिंदू महिला को बोला मेरे फ्रेंड्स को भी खुश कर दो..
1 रूपये कीमत का यह पत्ता शुगर, पथरी ,घुटनों और जोड़ो के दर्द को हमेशा के लिए मिटा देगा ☉
भीगी मूंगफली के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें इसका सेवन
आयुर्वेद टिप्स – ..3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी ☉