फरीदाबाद, 18 अप्रैल . ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के ठाकुरवाड़ा में शुक्रवार को बोरिंग करने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर बदसलूकी की, बल्कि एक युवक मारपीट पर उतारू हो गया. निगम कर्मचारियों को पुलिस को बुलाना पड़ गया, जिसके बाद पुलिस के सामने भी जमकर झगड़ा हुआ. नगर निगम की टीम ठाकुरवाड़ा में पीने के पानी के लिए बोरिंग करने के लिए पहुंची थी. टीम ने जैसे ही बोरिंग का काम शुरू किया ताे वहां रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध इस कदर बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. स्थानीय युवक निगम कर्मचारी का कॉलर पकड़ कर उसको गली में इधर से उधर खिंचते नजर आए. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक निगम कर्मचारी का कॉलर पकडक़र उसे झकझोर रहा है. बोरिंग का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि बोरिंग से गली की संरचना और पाइपलाइन को नुकसान हो सकता है. लोगों का कहना है कि गली की रास्ते की हालत ठीक है लेकिन बोरिंग के बाद रास्ते को सही नही किया जाएगा. पहले से जो पाइप लाइन बिछाई गई है उसको भी नुकसान हो सकता है. नगर निगम कर्मचारियों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की ,लेकिन पुलिस के सामने ही लोग झगड़ा करने के पर उतारू हो गए. मामले को ज्यादा बढ़ते हुए देख पुलिस सभी को थाने के लेकर आ गई. जहां पर दोनों पक्षों को शांति से समझाया गया. जिसके बाद दोनों के बीच सहमति भी बन गई.
/ -मनोज तोमर
You may also like
नवकेतन स्टूडियो: गाइड और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फ़िल्मों से नया इतिहास रचने वाला प्रोडक्शन हाउस
मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी अब महागठबंधन में क्लर्क का काम करेंगे : दिलीप जायसवाल
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल के 90.8 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट के 86.7 फीसदी बच्चे पास
नई दुल्हन ने रात में बॉयफ्रेंड को बुलाया घर। सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ ⑅
IPL 2025: ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर बने टिम डेविड