पूर्व मेदिनीपुर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . दीघा-नंदकुमार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेरिया अस्पताल के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. दो पर्यटक वाहनों की आमने-सामने टक्कर में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृत चालक की पहचान बुबाई दास के रूप में हुई है. सभी घायलों को हेरिया ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी घायल यात्री कोलकाता के दमदम क्षेत्र के निवासी हैं.
जानकारी के अनुसार, एक वाहन कोलकाता से पर्यटकों को लेकर दीघा की ओर जा रहा था, वहीं दूसरा वाहन दीघा से कोलकाता की ओर लौट रहा था. हेरिया अस्पताल के समीप दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के दौरान सड़क किनारे जा रहा एक टोटो भी दुर्घटना की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू किया. हादसे को लेकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

लूट के बाद मजदूर को पटरी पर फेंका, ट्रेन की चपेट में आने से कटा पैर

विद्यार्थियों का प्रतियोगिताओं में भागीदारी उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक : डॉ किरन झा

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा दिल्ली से 07 नवम्बर से शुरू, वृंदावन में 16 नवम्बर को होगा समापन

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी




