वाराणसी, 30 अप्रैल . याेगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बुधवार को सेवापुरी क्षेत्र के बेनीपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक फयाराम राजभर के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. मंत्री ने परिजनों को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि सेवापुरी थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी बिजली मिस्त्री फयाराम राजभर (50) 25 अप्रैल को अपने मित्र रईस पठान के साथ गांव के शिव मंदिर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने 28 अप्रैल को मिर्जामुराद थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लापता फयाराम का शव मंगलवार को मिर्जामुराद कुंडरिया गांव के एक पुराने कुएं से बरामद हुआ था. शव की स्थिति और घटनास्थल से बरामद खून से सनी लाठी के आधार पर परिजन इसे हत्या का मामला मान रहे हैं. मृतक फयाराम की पत्नी बचनी देवी ने पुलिस को बताया कि सूदखोरों से कर्ज के चलते उनके पति की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया. परिजनों ने कुंडरिया गांव के ग्राम प्रधान मोहित सिंह, उसके भाई सोहित सिंह, रईस खान, गदारु सिंह सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, यह किसी दिब्या शर्मा के नाम से थी, एक्सैप्ट करने से पहले मैने आदतन उसकी प्रोफाइल को चैक किया 〥
कोरबा : कोटवारी सेवा भूमि का नामांतरण किया गया अपास्त
कोरबा : महात्मा गांधी नरेगा में पारदर्शिता और भागीदारी की मिसाल, 05 पंचायतों में हुआ सामाजिक अंकेक्षण
कोरबा : संकल्प महिला मंडल की नई कार्यकारिणी गठित, रूबी श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं संगीता कोरम सचिव बनाई गईं
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने श्रमवीरों को दी मई दिवस की शुभकामनाएं