सतना, 29 अप्रैल . मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बढ़ गए हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेखाैफ अपराधी अब थानाें में घुसकर अपराधाें काे अंजाम दे रहे है. सतना में ऐसे ही एक मामले में सोमवार देर रात एक अपराधी ने थाने के घुसकर कर पुलिस आरक्षक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया है. गोली आरक्षक के कंधे में लगी है. आनन फानन में प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गई हैं.
जानकारी अनुसार घटना सतना के जैतवारा थाना परिसर में रात करीब 12 बजे की है. यहां एक नकाबपोश युवक ने प्रधान आरक्षक पर हमला कर दिया. प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग थाना परिसर स्थित बैरक में रहते हैं. वे ड्यूटी से लौटकर खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान कमरे के बाहर से आवाज आई. जब उन्होंने देखा तो एक नकाबपोश युवक खड़ा था. युवक ने तुरंत कट्टे से फायर कर दिया. गोली प्रधान आरक्षक के कंधे के पास लगी. हमलावर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल ले गए. सीटी स्कैन में शरीर के अंदर गोली नहीं मिली. फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. वहीं सिटी कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी और अन्य पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक के साथ मेडिकल कॉलेज रीवा पहुंचे. प्रधान आरक्षक की हालत स्थिर बताई जा रही है. सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं.
प्रधान आरक्षक गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गोली मारने वाला युवक मुंह बांधे हुए था. लेकिन उन्हें संदेह है कि वह युवक मेहुती निवासी अच्छू गौतम है. उसकी पिछले दिनों गाडी खड़ी करवाई गई थी. उसे लेकर वह काफी नाराज था. वहीं हमला कर सकता है. हालांकि पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधान आरक्षक के कंधे पर गोली लगी है. पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है और अपराधी का जल्द पता लगा लिया जाएगा.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
बुलंदशहर में पुलिस-लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार
'खूबसूरत समय' में लाडले संग कभी झूला झूलती तो कभी जिम में मस्ती करती नजर आईं सोनम कपूर
अयोध्या : राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित
मोतिहारी में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कार्यपालक अभियंता 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
1 मार्च से इन 5 राशियों को मिलने वाला है दौलत और शोहरत का असीम वरदान, सूर्य-शुक्र के शुभ योग से बैठेगी ऐसी ताल जो बना देगी इनको मालामाल! ⤙