अगली ख़बर
Newszop

Vivo X300 और X300 Pro होंगे 30 अक्टूबर को ग्लोबल लॉन्च, चार रंगों में आएंगे दोनों मॉडल — पूरी डिटेल जानें

Send Push

(Udaipur Kiran) Vivo अपने नए X300 सीरीज के तहत दो प्रीमियम स्मार्टफोन — Vivo X300 और Vivo X300 Pro — को 30 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है. ये दोनों फोन हाल ही में चीन में पेश किए गए थे. खास बात यह है कि यह कंपनी के पहले स्मार्टफोन हैं जो MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस हैं.

Vivo X300 और X300 Pro: कलर वेरिएंट्स और स्टोरेज
टिप्स्टर Paras Guglani के अनुसार, Vivo X300 चार कलर ऑप्शंस में आएगा — Halo Pink, Iris Purple, Mist Blue, और Phantom Black. ग्लोबल मार्केट में ये मॉडल 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. चीन में मिलने वाला 1TB वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध नहीं होगा.

वहीं, Vivo X300 Pro भी चार कलर वेरिएंट्स में आएगा — Mist Blue, Phantom Black, Cloud White, और Dune Brown. इस मॉडल में भी 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दी जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ क्षेत्रों में कलर ऑप्शंस अलग होंगे. उदाहरण के लिए, ऑस्ट्रेलिया में X300 Pro केवल Phantom Black और Dune Brown रंगों में मिलेगा, जबकि Vivo X300 वहां एक एक्सक्लूसिव Red वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.

Vivo X300 सीरीज स्पेसिफिकेशंस

image Vivo X300:

  • डिस्प्ले: 6.31-इंच BOE Q10 Plus LTPO AMOLED, 1.05mm अल्ट्रा-थिन बेज़ल

  • कैमरा: 200MP Zeiss Super Main (Samsung ISOCELL HPB), 50MP Ultra-Wide, 50MP Zeiss APO Telephoto (3x Optical Zoom)

  • फ्रंट कैमरा: 50MP ऑटोफोकस Zeiss Natural Color

  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9500

  • बैटरी: 6,040mAh Blue Ocean Battery

  • अन्य फीचर्स: V3+ NPU, 4K 60FPS पोर्ट्रेट वीडियो, Motion Tracking, LPDDR5X RAM, UFS 4.0 स्टोरेज

  • डिजाइन: 7.95mm मोटाई, 190 ग्राम वज़न

image Vivo X300 Pro:

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच LTPO AMOLED, 1–120Hz रिफ्रेश रेट, 1,260 × 2,800 रिज़ॉल्यूशन

  • कैमरा: 50MP Sony LYT-828 Main, 200MP Telephoto, 50MP Ultra-Wide, 50MP Front Camera

  • बैटरी: 6,510mAh, 90W वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग

  • डिजाइन: 7.99mm मोटाई, 226 ग्राम वज़न

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें