पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
मीरजापुर, 25 अप्रैल . मड़िहान थाना क्षेत्र के हसरा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने घरेलू कलह से तंग आकर गुरुवार रात आत्महत्या कर ली. 52 वर्षीय राधेश्याम पटेल ने रात करीब 9:30 बजे घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
राधेश्याम पटेल मूल रूप से जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे. वे अपनी पत्नी के साथ हसरा गांव में रहकर खेती-बारी का कार्य करते थे. ग्रामीणों के अनुसार, घरेलू विवाद से परेशान होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. उन्होंने घर के अंदर बांस की बल्ली में मफलर के सहारे फांसी लगा ली.
पत्नी के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मड़िहान थाने के प्रभारी निरीक्षक बाली मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भारत ने अगर ये दो क़दम उठाए तो पाकिस्तान क्यों मानेगा जंग की शुरुआत?
पहलगाम हमला: कपिल सिब्बल ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं
38 लाख कैश और करोड़ों का सोना... राजस्थान के इस जिले में बाइक सवारों के पास निकला खजाना, पूछताछ जारी
'ग्राउंड ज़ीरो' एक्टर इमरान हाशमी बोले- एक कॉमेंट के कारण 1 सेकंड में सब खत्म हो जाता है, अलर्ट रहना पड़ता है
West Bengal Weather Alert: Heatwave Warning in Three Districts, Temperature Crosses 40°C in North Bengal