भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश के हर तबके के लोगों को ध्यान में रखकर कई शानदार योजनाएं चला रहा है। इनमें निवेश करके आप कई तरह के फायदे उठा सकते हैं। ज्यादातर लोग LIC को पैसे लगाने का सबसे भरोसेमंद तरीका मानते हैं। अगर आप भी कहीं अच्छी जगह पर निवेश की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको LIC की एक कमाल की स्कीम के बारे में बताते हैं। इसमें पैसे लगाकर आप अच्छा-खासा फंड जमा कर सकते हैं। इस स्कीम का नाम है LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान। अगर आप रोजाना 150 रुपये जमा करते हैं, तो कुछ समय बाद आपको करीब 19 लाख रुपये तक का फंड मिल सकता है। ये पैसे आपके बच्चे की पढ़ाई या शादी जैसे बड़े कामों में आ सकते हैं। ये एक नॉन-लिंक्ड और पार्टिसिपेटिंग प्लान है, जिसमें बच्चे की उम्र 0 से 12 साल के बीच में निवेश शुरू कर सकते हैं।
अगर आप बच्चे के जन्म के समय से ही इस प्लान को शुरू करते हैं और रोजाना 150 रुपये लगाते हैं, तो महीने में आपको करीब 4500 रुपये जमा करने पड़ेंगे। साल भर में ये रकम 55,000 रुपये के आसपास हो जाएगी। अगर आप 25 साल तक लगातार निवेश करते रहें, तो आपका कुल निवेश 14 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। पॉलिसी मैच्योर होने पर मिलने वाले बोनस और ब्याज को जोड़कर ये राशि 19 लाख रुपये तक बन सकती है। ये आपके बच्चे की हाई एजुकेशन या शादी जैसे बड़े खर्चों में बड़ा सहारा साबित हो सकती है।
प्रीमियम भरना है बेहद आसानLIC की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान में प्रीमियम पेमेंट को काफी आसान और लचीला बनाया गया है। आप अपना प्रीमियम महीने में, तीन महीने में, छह महीने में या सालाना आधार पर भर सकते हैं। इससे आप अपनी कमाई और बजट के हिसाब से निवेश कर सकते हैं।
इस प्लान के तहत आपके बच्चे को तय उम्र पर मनी बैक का फायदा मिलता है। जब बच्चा 18, 20, 22 और 25 साल का होता है, तो पॉलिसी के मुताबिक निवेश का कुछ हिस्सा मनी बैक के रूप में वापस आता है। 18, 20 और 22 साल की उम्र पर सम एश्योर्ड का 20-20 प्रतिशत मिलता है। फिर 25 साल पर बाकी 40 प्रतिशत राशि के साथ बोनस भी जुड़ जाता है।
इस स्कीम में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये है, लेकिन ज्यादा की कोई लिमिट नहीं है। आप अपनी जेब के मुताबिक जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल की होती है।
अगर पॉलिसी का समय पूरा होने से पहले पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो नॉमिनी को एक तय रकम मिलती है। ये रकम भरे गए कुल प्रीमियम का कम से कम 105% होती है (कुछ कटौतियों के बाद) और ये बीमा राशि व जमा बोनस से भी ज्यादा हो सकती है।
You may also like
 - हाथ में बंधा था प्लास्टर, स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाती रही बहादुर लड़की, नैनीताल में उस रात हुआ क्या था?
 - दिल्लीवालों के पानी के बिलों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
 - दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद अदाणी पावर पर बुलिश ग्लोबल ब्रोकरेज, टारगेट प्राइस बढ़ाकर 195 रुपए किया
 - IBPS क्लर्क वैकेंसी बढ़कर हुई 13,000 से ज्यादा , यहां रिवाइज्ड स्टेट-वाइज वैकेंसी देखें
 - IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया 125 पर ऑलआउट,अभिषेक शर्मा-हर्षित राणा के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप





