इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ये वीडियो इंडिया गठबंधन के मार्च का है, जिसमें प्रिया सरोज भी शामिल हुई थीं। लेकिन ये क्लिप किसी और वजह से वायरल हो रही है, जो लोगों का दिल जीत रही है।
दरअसल, मार्च के दौरान टीएमसी की सांसद मिताली बाग अचानक बेहोश हो गईं। उस वक्त प्रिया सरोज ने फौरन उन्हें सहारा दिया। जैसे ही मिताली गिरने लगीं, प्रिया ने उन्हें पकड़ा और मदद के लिए राहुल गांधी को आवाज देकर बुलाया। ये पल कैमरे में कैद हो गया और अब हर तरफ ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
कांग्रेस नेता ने तारीफ में लिखा कैप्शनइस वीडियो को अब तक हजारों लोग शेयर कर चुके हैं और सब अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कांग्रेस नेता शिल्पी परिहार ने प्रिया के वीडियो को शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा कि सत्ता की राजनीति में इंसानियत कहीं खो जाती है, लेकिन कुछ लोग हमें याद दिलाते हैं कि राजनीति सिर्फ कुर्सी की नहीं, बल्कि दिल की भी होती है। ऐसी ही एक नेता हैं प्रिया सरोज, जिन्होंने टीएमसी की बेहोश सांसद को न सिर्फ संभाला, बल्कि अस्पताल भी भिजवाया।
"सत्ता की राजनीति में इंसानियत खो जाती है…
— SHILPI PARIHAR (@ShilpiSinghINC) August 11, 2025
पर कुछ लोग अब भी याद दिलाते हैं कि राजनीति सिर्फ कुर्सी की नहीं, दिल की भी होती है..
TMC सांसद बेहोश हुईं, SP सांसद प्रिया सरोज ने पुकारा @RahulGandhi जी दौड़े और अपनी कार से महिला सांसद को अस्पताल भिजवाया।
यूँ ही कोई गांधी नहीं… pic.twitter.com/ZgGU265csP
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा आज एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करेंगे
यूपी के फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद: मायावती ने की शांति की अपील
महिला माह : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने किया नीतियों में लैंगिक समानता का आग्रह
विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर लगाई कांग्रेस अध्यक्ष की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की
हाईकोर्ट ने एविएशन मिनिस्ट्री और निजी विमान कंपनियों को दी चेतावनी