चंडीगढ। हरियाणा में बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं। राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
निदेशालय ने 15 बिंदुओं पर आधारित यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें मुख्य रूप से यह कहा गया है कि किसी भी सूरत में विद्यार्थियों को धूप में न बैठाया जाए और न ही कोई कार्यक्रम खुले आसमान के नीचे आयोजित किया जाए। पीने के स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था हर विद्यालय में अनिवार्य की गई है। विद्यार्थियों को दिन में कम से कम तीन बार पानी पीने की याद दिलाने के लिए घंटी बजाने का निर्देश भी दिया गया है।
विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि रेड क्रॉस फंड से ओआरएस पैकेट्स की व्यवस्था की जाए तथा एसएमसी को इस धन के प्रयोग हेतु अधिकृत किया गया है। साथ ही विद्यार्थियों को लू से बचाव के उपायों पर जागरूक करने और आवश्यक जानकारी देने को भी कहा गया है। आपात स्थिति में स्थानीय अस्पताल से संपर्क रखने और प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी अनिवार्य की गई है।
विद्यालयों की खिड़कियों को एल्युमिनियम फॉइल, गत्ता या पर्दों से ढकने के निर्देश दिए गए हैं ताकि गर्म हवाओं से कक्षाएं सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा विद्यार्थियों को बंद वाहनों में कभी भी अकेला न छोड़ने, घर से बाहर निकलते समय सिर को ढकने तथा हल्का व संतुलित भोजन करने की सलाह दी गई है।
शिक्षा निदेशालय ने सभी अधिकारियों से स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान पर नजर रखने और बाहरी गतिविधियों को सुबह 10 बजे से पहले ही सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। इन उपायों का उद्देश्य विद्यार्थियों को गर्मी की विभीषिका से बचाना और स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण बनाए रखना है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, अम्बाला सुधीर कालड़ा का कहना है कि शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों को लू और गर्मी की विभीषिका से बचाने के लिए आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सभी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को अनुपालना के लिए पत्र भेजते हुए पूरी जानकारी दे दी गई है।
You may also like
Amazon to Debut Linux-Based Vega TV OS on Streaming Device in 2025: What to Expect
PAN Card: आप भी हर जगह बांटते हैं पैन कॉर्ड की कॉपी तो हो जाए सावधान, खाली हो सकता हैं आपका बैंक खाता
ये लड़की अपनी सहेलियों को मिलवाती थी बॉयफ्रेंड साहिल से, गंदा वीडियो बनाकर बेच देते थे
ग्राहम स्टेंस हत्याकांड में उम्र क़ैद काट करे महेंद्र हेम्ब्रम रिहा हुए, ओडिशा की बीजेपी सरकार पर उठ रहे हैं सवाल
Realme Buds Air 7 Pro Set to Launch on April 23 Alongside Realme GT 7: Key Specs and Design Teased