कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिला दिया है। रायपुरवा इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला भारती गौतम की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रोहित उर्फ वाहिद खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर गया। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या को कबूल कर लिया और कुछ ऐसे राज खोले जो सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
आरोपी ने खोले चौंकाने वाले राजरोहित ने बताया कि वह भारती गौतम के साथ लिव-इन में रहता था। लेकिन महिला के कई पुरुष मित्र थे, जो अक्सर घर आते-जाते रहते थे। आरोप है कि भारती उन लोगों के साथ शराब पीती और नशा भी करती थी। इसी वजह से रोहित लंबे समय से काफी तनाव में था। वह सह नहीं पा रहा था कि उसकी पार्टनर के इतने सारे बॉयफ्रेंड्स हैं।
नशे में हुई झड़प, फिर हो गई हत्याहत्या वाली रात की कहानी और भी हैरान करने वाली है। रोहित ने कबूला कि दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और चिकन पार्टी की। नशे के सुरूर में बातें बढ़ीं और झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर रोहित ने भारती का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। लेकिन कुछ घंटों बाद ही पछतावा हुआ और वह खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप में छिपे खतरों को एक बार फिर उजागर कर रही है।
You may also like

लाफ्टर शेफ्स 3: कृष्णा ने ईशा मालवीय से खुद को बचाने की लगाई गुहार, अभिषेक बने मसीहा और मुंह पर चिपका दिया टेप

गजब! पैसा कमाने के लिए ठग ने बना दिया फर्जी बैंक, लोगों को लगाया करोड़ों रुपये का चूना, अब ऐसे हुआ गिरफ्तार

बिहार की जनता समझदार, राहुल गांधी को नहीं करेगी स्वीकार: ब्रजेश पाठक

गोवंडी में मित्र की हत्या कर फरार आरोपित गिरफ्तार

Investment Tips: क्या एसआईपी करना सही है? सीए ने बताया पैसा डूबने का कितना खतरा, दे डाली यह चेतावनी





