महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो किसी को भी झकझोर देगी. हादसे में अपनी पत्नी को खो चुके अमित यादव को उसका शव बाइक पर बांधकर ले जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि मदद मांगने पर भी किसी ने सहायता नहीं की, जिसके बाद हताश पति ने शव को बाइक पर ही ले जाने का फैसला किया.
यह शर्मनाक घटना नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुई. रविवार (10 अगस्त) की दोपहर अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के शव को बाइक पर बांधकर ले जाते दिखे.
सड़क पर मदद के लिए किसी ने नहीं रोकी गाड़ी
दरअसल, देवलापार थाना क्षेत्र के मोरफटा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई थी. सड़क पर कोई भी गाड़ी रोकने या इंसानियत दिखाने को तैयार नहीं हुआ. आखिरकार, उसने अपनी पत्नी के शव को अपने दोपहिया वाहन से बांधा और उसे मध्य प्रदेश स्थित अपने घर ले जाने का फैसला लिया.
रक्षाबंधन मनाने बाइक से जा रहे थे दंपती
पति-पत्नी मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले हैं. वे पिछले 10 साल से कोराडी के पास लोनारा में साथ रह रहे थे. रक्षाबंधन होने के कारण अमित मोटरसाइकिल से लोनारा से देवलापार होते हुए करणपुर जा रहे थे.
पुलिस ने रास्ते में शव को कब्जे में लिया
शुरुआत में तो जब अमित यादव ने मदद की गुहार लगाई तो कोई गाड़ी नहीं रुकी, लेकिन शव ले जाते समय कई लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. बाद में डर के मारे वह रुकने को तैयार नहीं हुए. हाईवे पर पुलिस ने उन्हें रोका और ग्यारसी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल भेज दिया.
You may also like
बदायूं में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, देर रात बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, हाइवे किनारे पोल से टकराई कार
PM Kisan Yojana: किसे मिलेगा 21वीं किस्त का लाभ और किसे नहीं? जान लें आप
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण?ˈ इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
Monsoon session: विपक्ष सड़कों पर करता रहा हंगामा, सरकार ने सदन में पास करा दिए 8 विधेयक
इराक और ईरान के बीच सीमा सुरक्षा पर हुआ समझौता