Rohit Sharma form in IPL : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर (Mark Boucher) का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IPL में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे। रोहित इस सत्र में छह मैचों में अर्धशतक नहीं बना सके। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ गुरुवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है।
मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल प्रसारकों से कहा ,‘‘हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आए। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।’’
Rohit Sharma recieved the Super Sixes of the match award 💪 pic.twitter.com/QqlsiJppEO
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 17, 2025
ALSO READ:
वहीं 9 गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है। जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है। अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है। इससे उसका आत्मविश्वास बढेगा।’’
विल जैक्स (Will Jacks) के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है, जैसा वह करना चाहता होगा। लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबर्दस्त हरफनमौला है। उसने कुछ अहम विकेट लिये जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढा है। आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा।’’
पंड्या के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या मोर्चे से अगुवाई कर रहा है। गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग । वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और कभी हार नहीं मानता।’’ (भाषा)
You may also like
इन 4 व्यायामों को वजन घटाने और टोन बॉडी के लिए अगर आप करते हैं, तो आज ही छोड़ दें, नहीं मिलेगा कोई फायदा
GT vs DC, Player of the Day: जोस बटलर की कमाल की पारी रही मैच का प्ले ऑफ द डे
मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे के बाद का मंजर : अपनों के बिछड़ने का गम और आंखों में आंसू, 11 ने गंवाई जान, 4 कर रहे मौत से संघर्ष!..
मेयर जैसल ने स्ट्रीट वेंडर्स को वितरित किये लाइसेंस व परिचय पत्र
जेईई मेन सत्र-2 के नतीजे घोषित, 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल